Jio phone me photo se video kaise banaye in hindi 2020 - makehindiindia

Jio phone se photo se video kaise banaye नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं 

आज इंटरनेट पर बहुत सी एप्प्स और साइट्स मौजूद है जिनके जरिये आप अपना फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। और आजकल लोग अपने फोटोज को जोड़कर वीडियोस बनाते रहते हैं। और सोशल साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों और घरवालों के साथ अपने वीडियोस को साझा करते हैं। यह एक अलग और नया तरीका है वीडियो बनाने का।

Jio phone me photo se video kaise banaye in hindi 2020


Reliance ने जबसे Jio Phone को बाजार में लंच किया है तब से लेकर अभी तक जिओ फ़ोन काफी पॉपुलर रहा है क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता और किफ़ायती फ़ोन है जो सिर्फ 1500₹ में volte फ़ोन प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा jio फ़ोन में आपको video calling का भी feature मिलता है। तो चलिए अब जान लेते है जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो कैसे सजाए

jio phone se photo se video kaise banaye

यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है तो जिओ फ़ोन में ऐसा पहले से कोई एप्प मौजूद नही होता जिससे आप फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सके लेकिन आप को घबराने की जरूरत नही है। जिओ फ़ोन से फोटोज जोड़कर वीडियो बनाना बहुत ही आसान काम होता है। आप 2 मिनट में जिओ फ़ोन फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। इसके लिए आप को अपने जिओ फोन ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होता है तो चलिए अब शुरू करते है। आप लोंग अपने jio phone me photo se video दो तरीकों से बना सकते हो। आज हम आपको वे दोनों तरीके बताएंगे।

Jio phone me photo se video kaise banaye in hindi 2020

जिओ फ़ोन से फोटोज जोड़कर वीडियोस बनाने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें –


1. पहला तरीका


  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट को ऑन कर लें।
  • अब मेनू पर क्लिक करके जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करें।
  • अब ब्राउज़र में "imagetovideo.com" टाइप करके सर्च करे।
  • अब सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दी गयी वेबसाइट imagetovideo को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद "upload your image" के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने जिओ गैलरी से पसंदीदा फोटोज सेलेक्ट करके ऐरो बटन पर क्लिक करें।
  • ऐरो बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वीडियो के लिए म्यूजिक चुनने का ऑप्शन दिया जाता है उसपर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपने वीडियो के लिए Logo सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद आप "Create The Video Now" पर क्लिक करे।
  • अब कुछ देर प्रोसेस होने तक इंतेजार करे।
  • Process हो जाने के बाद download का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने वीडियो को डाउनलोड करे।

2. दूसरा तरीका


  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन के नेट को ऑन कर लें |
  • अब मेनू को जाकर ब्राउज़र को ओपन करें |
  • अब सर्च बार में movie maker online टाइप करें |
  • अब सबसे ऊपर दी गयी वेबसाइट को ओपन करें |
  • उसे ओपन कर add videos/photo के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब गैलरी से अपने पसंदीदा फोटोज सेलेक्ट करें और ओके पर क्लिक करें |
  • अब मेक अ वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब प्रोसेस होने के बाद watch your video के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने download का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo से Videos बनाने वाली sites की list:

  • Adobe Spark
  • Kizoa
  • PhotoSnack
  • PhotoPeach
  • Kapwing
  • Movie Maker Online
  • Slideshow Photos
  • Slide.ly
  • Roxio PhotoShow
  • TripAdvisor TripWow
  • Animoto
  • PicoVico
  • 123-slideshow
  • Image to Video
  • Pholody

ऊपर दी गयी इन सभी साइट्स की मदद से आप अपनी Photos से Video बना सकते हैं. जो चाहे वो साइट का इस्तेमाल कीजिये.

मुझे उम्मीद है कि अब आप अच्छी तरह जान चुके हैं कि Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye और अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो please, नीचे दिए गए comment box में ज़रूर पूछें.

Reactions

Post a Comment

0 Comments